Breaking News

धार के उमरबन विकासखंड की पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डाभड़ में वार्षिक उत्सव सम्पन्न... 🔹 दोपहर 12 बजे से झाबुआ के इन क्षेत्र में रहेगी चार घंटे बिजली गुल... 🔹 सीमाओं की शपथ, महाकाल का आशीर्वाद… विजय अमृत कलश के साथ पूर्व सैनिकों का उज्जैन में राष्ट्रनमन... 🔹 सुशासन सप्ताह के अंतर्गत बीनपुरा में अटल जयंती व वीबीजी रामजी ग्रामसभा का आयोजन... 🔹 नववर्ष को लेकर उज्जैन जोन अलर्ट मोड पर... एडीजी–आईजी ने दिए कड़े सुरक्षा निर्देश... 🔹 भाजपा खरगोन संगठन में विस्तार, नई नियुक्तियों की घोषणा... 🔹 उपजेल खाचरौद फरारी कांड से सबक… मप्र की जेलों में ‘भागने में मददगार’ वस्तुएं हटेंगी… डीजी जेल वरुण कपूर का बड़ा फैसला... 🔹

धार के उमरबन विकासखंड की पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डाभड़ में वार्षिक उत्सव सम्पन्न...

✍️ संवाददाता: धार / उमरबन  |  🖊️ संपादन: MP जनमत

29 दिसंबर 2025

धार / उमरबन

उमरबन (धार)। उमरबन विकासखंड स्थित पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डाभड़ में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विकासखंड शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ, जिसमें विद्यार्थियों की सहभागिता और अभिभावकों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बनाया।

उमरबन विकासखंड: पीएम श्री स्कूल डाभड़ का वार्षिक उत्सव, शिक्षा और संस्कृति का संगम

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। नृत्य, गीत और नाट्य रूपांतरों के माध्यम से छात्रों ने सामाजिक मूल्यों, देशप्रेम और नैतिक शिक्षा का संदेश दिया। प्रस्तुतियाँ न केवल मनोरंजक रहीं, बल्कि शिक्षाप्रद भी थीं, जिन्हें दर्शकों ने पूरे समय उत्साहपूर्वक सराहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच शर्मिला पप्पू अय्यर उपस्थित रहीं। विशेष अतिथि के तौर पर देशसेवा से जुड़े धनसिंह (लेफ्टिनेंट कर्नल), उपसरपंच सोनू चौहान तथा ग्राम पंचायत रामाधामा के सदस्य पातुसिंह गलसिंह ने सहभागिता की। अतिथियों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संस्था के प्रभारी प्राचार्य ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और संविधान के मूल्यों समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन सखाराम चौहान ने किया, जबकि ग्राम से पधारे जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों के प्रति आभार प्रदर्शन मोहन सिंह बेनल द्वारा किया गया। कार्यक्रम की जानकारी प्रभारी प्राचार्य ने दी।

Comments (0)

अन्य खबरें :-

Advertisement

Advertisement

Advertisement