पेंशनरों के हित में सतत संघर्ष का सम्मान... आर.सी. मिश्रा एवं वाई.एस. चौहान ‘पेंशनर्स रत्न’ से अलंकृत...
29 दिसंबर 2025
महिदपुर
उज्जैन / महिदपुर। पेंशनरों के अधिकारों, सम्मान और हितों के लिए निरंतर संघर्ष करने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने की कड़ी में मध्यप्रदेश पेंशनर समाज के स्थानीय सम्मेलन में एक गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के प्रांताध्यक्ष डी.पी. दुबे एवं महामंत्री सुरेन्द्र स्थापक के कर-कमलों से आर.सी. मिश्रा (प्रांतीय महासचिव) तथा वाई.एस. चौहान को “पेंशनर्स रत्न” सम्मान प्रदान किया गया।
सम्मान का आधार केवल पद नहीं, बल्कि वर्षों से पेंशनरों के हित में किया गया सतत, निस्वार्थ और जमीनी कार्य रहा। आर.सी. मिश्रा और वाई.एस. चौहान ने प्रांतीय स्तर तक पेंशन से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को मजबूती से उठाया, बैठकों में नियमित भागीदारी निभाई और संगठन को सशक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। मंच से वक्ताओं ने कहा कि ऐसे समर्पित व्यक्तित्व संगठन की रीढ़ होते हैं, जिनके प्रयासों से पेंशनरों की समस्याएँ शासन-प्रशासन तक पहुंचती हैं।
सम्मेलन में वक्ताओं ने यह भी रेखांकित किया कि वर्तमान समय में पेंशनरों के सामने महंगाई, स्वास्थ्य सुविधाएं, समय पर भुगतान और नीतिगत अस्पष्टताओं जैसी कई चुनौतियां हैं।ऐसे दौर में आर.सी. मिश्रा और वाई.एस. चौहान जैसे अनुभवी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन पेंशनर समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है। इनके प्रयासों से न केवल समस्याओं को स्वर मिला, बल्कि कई मामलों में सकारात्मक समाधान की दिशा भी बनी।
इस सम्मान से महिदपुर नगर का मान बढ़ा। नगर के वरिष्ठ पत्रकारों रमेश सकलेचा, जवाहर डोसी, शांतिलाल छजलानी, विशाल शर्मा, जैनेन्द्र खेमसरा, रमेश गोड़, अरुण बुरड़, विजय चौधरी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने दोनों सम्मानितों को शुभकामनाएँ दीं। पेंशनर समाज की तराना, बड़नगर, खाचरौद, घट्टिया और भानपुरा इकाइयों के पदाधिकारियों ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए इसे पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायी बताया।
इसके साथ ही महिदपुर क्षेत्र के मधुसूदन दीक्षित, गणपत वर्शी, शिवराजसिंह सोलंकी, प्रभुदयाल शर्मा, मो. इकबाल खान, गिरधारीलाल दुआ, जगदीश वर्मा, डॉ. नितिन आचार्य सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सम्मान उन सभी पेंशनरों का सम्मान है, जो अपने जीवन का बड़ा हिस्सा सरकारी सेवा में समर्पित कर चुके हैं।
कार्यक्रम का वातावरण आत्मीय और प्रेरक रहा। वक्ताओं ने आशा जताई कि भविष्य में भी पेंशनर समाज इसी एकजुटता के साथ अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहेगा और नए कार्यकर्ताओं को आगे लाने का कार्य करेगा। इस पूरे आयोजन की जानकारी वरिष्ठ पत्रकार एवं मालवी कवि ऋषभ जैन ने दी।





Comments (0)