खरगोन में फूंका गया कैलाश विजयवर्गीय का पुतला, इस्तीफे की उठी मांग... दूषित पानी से मौतों पर मंत्री के बयान का विरोध...
03 जनवरी 2026
खरगोन
खरगोन (विशाल भमाेरिया) । इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से हुई मौतों और इसके बाद पत्रकार के सवाल पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान को लेकर शनिवार को खरगोन जिले में तीखा विरोध देखने को मिला। बिस्टान क्षेत्र में आदिवासी समाजजनों और विभिन्न संगठनों ने सड़कों पर उतरकर मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया।

प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए मंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एक ओर दूषित पेयजल से लोगों की जान जा रही है, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार पद पर बैठे मंत्री संवेदनशीलता दिखाने के बजाय पत्रकारों से अभद्र भाषा में जवाब दे रहे हैं, जो लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है।
आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन की लापरवाही ने आम नागरिकों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। उनका कहना है कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती और मंत्री अपने पद से इस्तीफा नहीं देते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा, हालांकि पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में स्थिति को नियंत्रित किया गया। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो विरोध को और व्यापक किया जाएगा।





Comments (0)