Breaking News

भाई ही निकला भाई का कातिल… जमीन के झगड़े में टूटा खून का रिश्ता, झाबुआ पुलिस ने किया अंधे कत्ल का सनसनीखेज खुलासा... 🔹 झाबुआ में शराब माफिया पर पुलिस का करारा वार… “ऑपरेशन प्रहार” में अवैध शराब से भरी दो कारें जप्त, आरोपी सलाखों के पीछे... 🔹 सीएम का आदेश… नगर पालिका के पास मजाक बनकर रह गया… खुले में मांस की दुकानें और मौन प्रशासन... 🔹 नर्मदापुरम को मिली ऐतिहासिक औद्योगिक सौगात... प्रतिभूति कागज कारखाना में नई पेपर मशीन को कैबिनेट की मंज़ूरी, 1 788 करोड़ का निवेश... 🔹 धार जिले में धारा 40–92 बेअसर क्यों…? जांच चल रही फिर भी सचिवों के हाथ में पंचायतों का खजाना... 🔹 पेयजल पर जागा प्रशासन, सफाई-स्वच्छता में अब भी कुंभकर्णी नींद में नगर पालिका... 🔹 महिदपुर में कुत्तों का आतंक, नववर्ष के पहले सप्ताह में 40 से अधिक लोग शिकार... 🔹

सरकारी लापरवाही का स्मारक : बिना पानी, बिना टंकी, बिना निजता… कॉलेज ग्राउंड का पुरुष शौचालय सिस्टम पर बड़ा सवाल...

 - News image
✍️ संवाददाता: झाबुआ  |  🖊️ संपादन: MP जनमत

06 जनवरी 2026

झाबुआ

कॉलेज ग्राउंड में बना पुरुष शौचालय… सुविधा नहीं… सिस्टम की नाकामी का आईना…


झाबुआ। कॉलेज ग्राउंड परिसर में खड़ा यह पुरुष शौचालय किसी अधूरे निर्माण का उदाहरण भर नहीं है… यह उस व्यवस्था की सच्चाई है जो कागजों में हर काम पूरा दिखा देती है… और जमीन पर अधूरा सच छोड़ देती है… सुबह-सुबह भारी संख्या में मॉर्निंग वॉक करने वाले… खिलाड़ी… छात्र… कर्मचारी और आम नागरिक जिस सार्वजनिक परिसर में आते हैं… वहां यह शौचालय सुविधा देने के बजाय असुविधा और अव्यवस्था का स्थायी प्रतीक बन चुका है…

शहर के प्रमुख कॉलेज ग्राउंड में बना पुरुष शौचालय बाहर से तैयार दिखता है, लेकिन अंदर सुविधाओं का पूरी तरह अभाव नजर आता है।

इस पुरुष शौचालय में न पानी की टंकी है… न नलों में पानी की कोई आपूर्ति… न फ्लश सिस्टम काम करने की स्थिति में है… ऐसे में सवाल खुद-ब-खुद खड़ा होता है… जब पानी ही नहीं… तो शौचालय का उपयोग कैसे होगा… और जब टंकी ही नहीं लगाई गई… तो नल और फिटिंग लगाकर किसे यह भरोसा दिलाया गया कि यहां सुविधा मौजूद है…


दीवार पर वॉशबेसिन टांगा गया है… लेकिन वह भी सिर्फ दिखावे के लिए… न उसमें पानी है… न साबुन… न हाथ धोने की कोई व्यावहारिक व्यवस्था… जब हाथ धोने का पानी ही उपलब्ध नहीं… तो यह बेसिन किस काम का है… यह दृश्य साफ करता है कि जरूरत नहीं… बल्कि औपचारिकता निभाई गई है…

दीवार पर टंगा वॉशबेसिन केवल औपचारिकता बनकर रह गया है, हाथ धोने के लिए न पानी है और न कोई व्यवस्था।

शौचालय कक्षों में दरवाजों का नामोनिशान तक नहीं है… न न्यूनतम निजता… न उपयोगकर्ताओं की गरिमा का कोई ध्यान… सार्वजनिक स्थल पर बने पुरुष शौचालय की यह हालत यह बताने के लिए काफी है कि योजना बनाते समय जमीनी हकीकत को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया…

पुरुष शौचालय के कक्षों में दरवाजों का नामोनिशान नहीं, उपयोगकर्ताओं की निजता और गरिमा पूरी तरह नजरअंदाज।
निर्माण की गुणवत्ता भी अपनी कहानी खुद कह रही है… नई-नई लगी टाइल्स जगह-जगह से उखड़ने लगी हैं… फर्श पर सीमेंट के अवशेष और गंदगी फैली हुई है… जॉइंटिंग अधूरी है… और पूरा काम लापरवाही की गवाही दे रहा है… अगर निर्माण के कुछ ही समय बाद यह स्थिति है… तो आने वाले समय में इस ढांचे का क्या होगा… इसका अंदाजा लगाना कठिन नहीं…

नई बनी टाइल्स जगह-जगह से उखड़ती नजर आ रही हैं, फर्श पर सीमेंट और गंदगी निर्माण गुणवत्ता पर सवाल खड़े करती है।
कॉलेज ग्राउंड शहर का प्रमुख सार्वजनिक परिसर है… जहां रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है… ऐसे स्थान पर पुरुष शौचालय की यह दुर्दशा किसी तकनीकी चूक का मामला नहीं… बल्कि प्रशासनिक उदासीनता और निगरानी तंत्र की पूरी विफलता को उजागर करती है…


सबसे बड़ा सवाल यही है… क्या बिना पानी… बिना टंकी… बिना दरवाजे के ही इस निर्माण को पूरा घोषित कर दिया गया… क्या भुगतान कर दिया गया… किस इंजीनियर ने गुणवत्ता जांच के नाम पर इस पर मुहर लगाई… और किस अधिकारी ने आंख मूंदकर हस्ताक्षर कर दिए…


यह मामला सिर्फ एक पुरुष शौचालय का नहीं… यह उस सिस्टम की कहानी है… जहां योजनाएं जनता की सुविधा के लिए नहीं… बल्कि फाइलें भरने और बिल पास कराने के लिए चलाई जाती हैं… कॉलेज ग्राउंड में खड़ा यह ढांचा हर रोज यही सवाल करता है… यह निर्माण जनता के लिए था… या सिर्फ कागजों के लिए…

Comments (0)

अन्य खबरें :-

Advertisement

Advertisement

Advertisement