शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा...
07 दिसंबर 2026
झाबुआ
तारखेड़ी। ग्राम बनी हावली में वरिष्ठ नेता व समाजसेवी स्व. वरसिंग मुणिया के निधन पर शोक व्यक्त करने पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा उनके निवास पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
इस दाैरान कांग्रेस नेता आकाश डामोर, गंगाराम मुणिया, हिरालाल, वर्दीचंद्र, भगाजी, चरणसिंह, दीपक, कालू बिलवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत के सामाजिक योगदान को याद करते हुए परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।





Comments (0)