एमपी जनमत की खबर का असर... चुनावी वादा याद आया, विधायक पहुँची थी गांव, उसके बाद हाे गया निर्माण कार्य स्वीकृत...
12 सितंबर 2025
झाबुआ
झाबुआ/पेटलावद। आखिरकार एमपी जनमत की खबर का बड़ा असर सामने आया है। अनंतखेड़ी के सुवापाट फलीया की वह दर्दनाक तस्वीरें और वीडियो, जिसमें ग्रामीण नदी पार कर अंतिम यात्रा निकाल रहे थे, जनता की आवाज बनकर गूँजी और नेताओं तक पहुँची।
एमपी जनमत में मामला उठाए जाने के बाद पेटलावद विधायक और प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया को अपना अधूरा चुनावी वादा याद आया। वे तुरंत सुवापाट पहुँचीं थी और ग्रामीणों से मुलाकत कर हालात का जायज लिया था उसके बाद उन्हाेने आश्वासन दिया था कि जल्द मैं आपकी समस्या का समाधान करूंगी।
पुलिया और सड़क निर्माण को स्वीकृति...
ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग और एमपी जनमत की रिपोर्ट के बाद निर्मला भूरिया ने सुवापाट से रायपुरिया मार्ग तक भद्रकाली पेट्रोल पंप के पास पुलिया और सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति दिलवा दी है। यह वही स्थान है जहाँ से लोगों और स्कूली बच्चाें को रोजाना नदी पार कर जान जोखिम में डालना पड़ता था।
ग्रामीणों की खुशी...
ग्रामीणों ने कहा - हमारी आवाज सुनी गई है। एमपी जनमत ने हमारी तकलीफ को मंच दिया, तभी आज समाधान मिला है... अब लोगों में राहत है कि बरसों से जिस पुलिया का सपना देखा था, वह जल्द ही साकार होगा।
जनता के बीच अब यह चर्चा है कि... चुनावी वादे नेताओं को तब याद आते हैं जब मीडिया आईना दिखाता है। एमपी जनमत ने जब सच्चाई सामने रखी, तभी सत्ता की गलियारों में हलचल मची और फाइलों से विकास बाहर निकला।
सुवापाट फलीया की यह कहानी बताती है कि जब जनता की आवाज दबाई जाती है, तो पत्रकारिता ही उसका सबसे मज़बूत हथियार बनती है। एमपी जनमत की एक खबर ने न सिर्फ नेता को वादा याद दिलाया बल्कि पुलिया और सड़क निर्माण का रास्ता भी खोल दिया।





Comments (0)