Breaking News

ग्राम सगड़ी हादसा… अवैध शराब से भरी स्कॉर्पियो ने मचाई थी तबाही, केस में फरार आरोपी को मिली अग्रिम जमानत... 🔹 पेटलावद हादसे की दसवीं बरसी... दस साल बाद भी पेटलावद का जख्म ताजा... बरसी पर सीएम के मंच से गायब रही संवेदनाएँ... 🔹 एमपी जनमत की खबर का असर... चुनावी वादा याद आया, विधायक पहुँची थी गांव, उसके बाद हाे गया निर्माण कार्य स्वीकृत... 🔹 झाबुआ काे मिला नया कप्तान... डॉ. शिवदयाल सिंह गुर्जर संभालेंगे कमान... 🔹 नदी में बहते वादे... नदी पार कर अंतिम संस्कार को मजबूर ग्रामीण और स्कूली बच्चाें की जिंदगी दांव पर... 🔹 झाबुआ कांग्रेस में जिलाध्यक्षी बदली... लेकिन फिल्म वही पुरानी... 🔹 धार कांग्रेस काे मिला नया कप्तान... लेकिन नारे लगे भाजपा के... 🔹

थांदला पुलिस की बड़ी कार्रवाई - पार्सल गाड़ी से 75 किलो चांदी, 330 ग्राम सोना और 78.99 लाख रुपये से अधिक नकद बरामद

29 जुलाई 2025

झाबुआ/थांदला

झाबुआ/थांदला। साेमवार रात गहराई थी, पुलिस अपनी गश्त पर थी और सूचना आई कि एक कोरियर वाहन संदिग्ध माल लेकर गुजरने वाला है। खबर मिली थी कि गाड़ी में मादक पदार्थ हो सकते हैं। पुलिस सतर्क हुई और पंचपिपलिया फाटा पर नाकाबंदी कर वाहन को रोका गया। तलाशी शुरू हुई - लेकिन जो मिला, उसने सभी को चौंका दिया।
वाहन से मादक पदार्थ नहीं, बल्कि 75 किलो 15 ग्राम चांदी, 330 ग्राम सोना और ₹78,99,500 रुपये नकद बरामद हुए। चांदी और सोना कोरियर के पार्सल बॉक्स में विधिवत पैक थे, पर नकदी को गाड़ी के पीछे गुप्त फाटक में छिपाकर ले जाया जा रहा था। यह तरीका बेहद संदेहास्पद था, और पुलिस ने तत्काल पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की।
            एसडीओपी नीरज नामदेव ने बताया कि शुरुआती सूचना मादक पदार्थों को लेकर थी, लेकिन तलाशी में जो निकला, वह अलग ही कहानी बयां कर रहा था। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे - कैलाश रायकवार, दतिया, और राजेशरायकवार व अजय गुप्ता दोनों झांसी निवासी। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि यह सारा माल झांसी के व्यापारी आलोक पिता हरिशंकर अग्रवाल का है, जिसे राजकोट, गुजरात भेजा जा रहा था।
            थाना प्रभारी अशाेक कनेश के अनुसार, मौके पर पंचनामा तैयार कर वाहन सहित बरामद सामग्री को जब्त कर लिया गया है। साथ ही आयकर विभाग और जीएसटी टीम को सूचित कर दिया गया है। अब आगे की जांच यही टीमें करेंगी।
रात भर थाने में हलचल रही...
नकदी की गिनती के लिए नोट गिनने की मशीन मंगाई गई, लेकिन बरसात की नमी के चलते नोट गिनने में खासी परेशानी हुई। कार्रवाई का अंतिम दौर सुबह चार से पांच बजे के बीच पूरा हो पाया।

Comments (0)

अन्य खबरें :-

Advertisement

Advertisement

Advertisement