पेटलावद के वार्ड 6 में जनसेवा की मिसाल... नगर परिषद पर उठ रहे है सवाल... हर चौथे दिन अपने खर्च पर पूरे वार्ड में मच्छरनाशी दवा का छिड़काव कर रहा गाैतम ग्रुप...
07 दिसंबर 2025
झाबुआ
झाबुआ। पेटलावद के वार्ड क्रमांक 6 में मच्छरों की बढ़ती समस्या और कई स्थानों पर गंदगी से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए गौतम ग्रुप ने नगर परिषद का इंतजार किए बिना स्वयं मैदान संभाल लिया है। गाैतम ग्रुप ने हर चौथे दिन अपने निजी खर्च पर पूरे वार्ड में मच्छरनाशी दवा का नियमित छिड़काव शुरू किया है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है।
वार्ड 6 के पार्षद गौतम गेहलाेत कहना है कि जनता ने वोट हमें देखकर दिए थे, परिषद को नहीं। इसलिए वार्ड का हर सुख-दुख हमारा दायित्व है। जब भी कोई समस्या सामने आए, हम पीछे नहीं हटेंगे।
स्थानीय निवासियों ने भी माना कि छिड़काव की यह पहल समय पर हुई, क्योंकि नगर परिषद द्वारा इस दिशा में अपेक्षित कार्रवाई नहीं दिख रही थी। कई वार्डवासियों ने कहा कि परिषद की सुस्ती के बीच गौतम ग्रुप के इस कदम ने जनस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई है।
गौतम ग्रुप का यह भी कहना है कि वार्ड 6 उनके लिए केवल एक क्षेत्र नहीं, बल्कि एक परिवार है और परिवार की सेवा शब्दों से नहीं, कर्मों से होती है... अगर परिषद चूक रही है, तो हमें आगे आना ही होगा।
इस पूरे घटनाक्रम ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग पूछ रहे हैं कि जब जनप्रतिनिधि स्वयं निजी संसाधनों से छिड़काव करा सकते हैं, तो नगर परिषद अपने दायित्वों का निर्वहन समय पर क्यों नहीं कर पा रही है...? वार्ड 6 में फिलहाल जनता यह महसूस कर रही है कि जहां प्रशासनिक तंत्र सुस्त पड़े, वहां जनसेवकों की तत्परता ही वास्तविक राहत बनती है।





Comments (0)