Breaking News

जिले में 45 हजार से अधिक नाम हटे... मतदाता सूची की गहन जांच... झाबुआ में विशेष पुनरीक्षण–2026 का ड्राफ्ट जारी... 🔹 अवैध शराब पर झाबुआ पुलिस का “ऑपरेशन प्रहार…” पशु आहार की आड़ में गुजरात जा रही थी पौने दो करोड़ की शराब… 🔹 शराब तस्करी पर झाबुआ पुलिस का बड़ा प्रहार… पशु आहार की आड़ में गुजरात जा रही थी लाखाें की अवैध शराब… नेशनल हाईवे पर पुलिस का शिकंजा... 🔹 धरमपुरी के अन्नदाता दोहरी मार में… खाद का संकट, बिजली भी नदारद… सरकार के दावे धरातल पर फेल... 🔹 नौकरी भी और मजदूरी भी… मनरेगा–आंगनबाड़ी–पंचायत का कागजी खेल उजागर... 🔹 पहली उड़ान बनी इतिहास… मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ 40 कार्यकर्ताओं ने किया जीवन का पहला हवाई सफर... 🔹 कपास बेचने गया था किसान… एक छींक आई और थम गई जिंदगी… 🔹

मिठाइयों में मिठास कम, मिलावट का डर ज्यादा... त्योहारों से पहले झाबुआ में प्रशासन की औचक जांच ने मचाई हलचल...

30 जुलाई 2025

झाबुआ

झाबुआ में त्योहारों की चहल-पहल शुरू हुई नहीं कि प्रशासन की सख्त कार्रवाई ने बाजार की मिठास में कड़वाहट घोल दी है। सवाल ये है – क्या हम जो खा रहे हैं, वो वाकई सुरक्षित है...?

30 जुलाई को कलेक्टर नेहा मीना के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग और तहसीलदार की टीम ने होटल और मिठाई दुकानों पर अचानक धावा बोला। होटल अशोका, रूप श्री स्वीट्स और होटल बालाजी जैसी नामचीन जगहों से बेसन के लड्डू, मिठाई और नमकीन के 5 नमूने जांच के लिए जब्त किए गए।

प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी त्योहारों के ठीक पहले मिठाइयों की गुणवत्ता पर उठे सवालों ने उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ा दी है। भोपाल लैब से रिपोर्ट आने तक स्थिति स्पष्ट नहीं, लेकिन सवाल उठ गया है – क्या अब तक हम नकली या हानिकारक चीज़ें खाते रहे...?

केवल मिठाइयाँ ही नहीं, बल्कि फलों को लेकर भी शक गहराया है...
29 जुलाई को पेटलावद के गोदामों में पके फलों की जांच हुई - हालांकि दावा है कि "राइपनिंग एजेंट" मान्य हैं, पर सवाल तो यही है कि कितना सुरक्षित है यह सब...? वही दूसरी और प्रशासन कह रहा है कि कार्रवाई रक्षाबंधन तक जारी रहेगी, लेकिन असली सवाल है - क्या मिलावटखोरों पर सिर्फ नमूने लेकर लगाम लगेगी या फिर बड़ी कार्रवाई भी होगी...?

त्योहार की थाली में मिठास रहे या मिलावट...? अब यह फैसला प्रशासन की रिपोर्ट और सख्ती तय करेगी...

 

Comments (0)

अन्य खबरें :-

Advertisement

Advertisement

Advertisement