झाबुआ में शर्मनाक मामला... शासकीय स्कूल के प्राचार्य पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, पॉक्सो में केस दर्ज...
17 दिसंबर 2025
झाबुआ
झाबुआ। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है... कालापीपल स्थित शासकीय स्कूल में पदस्थ प्राचार्य राम बिहारी पर एक स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप लगे है... पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है...
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायत मिलते ही मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और सभी तथ्यों व परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है... छात्रा के बयान, स्कूल से जुड़े रिकॉर्ड और अन्य आवश्यक साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है...
घटना सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में भी हलचल मच गई है। स्थानीय स्तर पर इस मामले को लेकर चर्चा तेज है और विभागीय स्तर पर भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है... पुलिस का कहना है कि जांच पूरी निष्पक्षता के साथ की जा रही है और दोष सिद्ध होने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी...
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है और मामले को लेकर आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी...





Comments (0)