पिटोल मार्ग बना तस्करी का अड्डा… गुजरात सीमा से सटे इलाके में 1.50 करोड़ से अधिक की अवैध शराब जब्त… सिस्टम फिर सवालों के घेरे में...
26 दिसंबर 2025
दाहाेद / झाबुआ
दाहाेद / झाबुआ । गुजरात सीमा से सटे पिटोल क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का एक और बड़ा मामला सामने आया है... दाहोद पुलिस के लाेकल क्राइम ब्रांच ने बुधवार रात काे पिटोल से कुछ दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रेलर से करीब 1 करोड़ 50 लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त की है… यह शराब मध्यप्रदेश के रास्ते गुजरात में प्रवेश हाेकर सप्लाई करने के लिए ले जाई जा रही थी…
जानकारी के अनुसार दाहोद-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार काे रात के समय नाकाबंदी के दौरान गुजरात पुलिस को एक संदिग्ध ट्रेलर दिखाई दिया… वाहन को रोककर तलाशी ली गई तो कंटेनर के भीतर बड़ी मात्रा में अवैध शराब भरी मिली… पूछताछ के दौरान चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका… दाहाेद एलसीबी ने मौके से ड्राइवर ताजाराम सोनाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया है… ट्रेलर को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया गया है… प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह शराब पिटोल के रास्ते गुजरात सीमा में प्रवेश कर सप्लाई के लिए जा रही थी...
चौंकाने वाली बात यह है कि तीन दिन पहले ही मध्यप्रदेश के पिटाेल बार्डर में 1.19 करोड़ रुपये की अवैध शराब पकड़ी गई थी… लगातार हो रही इन कार्रवाइयों ने पिटोल-गुजरात सीमा मार्ग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है…
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रास्ता लंबे समय से तस्करों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर बना हुआ है… कार्रवाई होती है... माल पकड़ा जाता है… लेकिन तस्करी का सिलसिला थमता नहीं…

फिलहाल गुजरात की लाेकल क्राईम ब्रांच पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है… यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शराब कहां से लाई गई… किसे सप्लाई की जानी थी… और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल है…





Comments (0)