Breaking News

STF का नशे पर बड़ा प्रहार… ओडिशा से लाई जा रही 599 किलो गांजा की खेप पकड़ी… 2 करोड़ 10 लाख की बरामदगी.. 🔹 स्टेज से उठती रही एक ही आवाज… हम जय श्रीराम जाेर से बोल देंगे… लेकिन प्लीज ये सब मत करो… 🔹 पिटोल मार्ग बना तस्करी का अड्डा… गुजरात सीमा से सटे इलाके में 1.50 करोड़ से अधिक की अवैध शराब जब्त… सिस्टम फिर सवालों के घेरे में... 🔹 बड़ा हादसा... माछलिया घाट बना मौत का जाल… तीन वाहन टकराए, झाबुआ-इंदौर मार्ग घंटों जाम… सिस्टम नदारद... 🔹 गुजरात लाइन... शराब माफियाओं का चलता-फिरता साम्राज्य... सड़कें बदलीं, चेहरे बदले, सिस्टम वही रहा... 🔹 बड़े ब्रांड का नाम और माल नकली… शहर में चल रहा था जूतों का अंडरग्राउंड कारखाना… 🔹 इंदौर में रील की नसीहत, सड़क पर बदतमीजी… धर्मेन्द्र बिलोटिया को ज्ञान देने वाला इन्फ्लुएंसर साेनू खुद कानून के कटघरे में… 🔹

STF का नशे पर बड़ा प्रहार… ओडिशा से लाई जा रही 599 किलो गांजा की खेप पकड़ी… 2 करोड़ 10 लाख की बरामदगी..

✍️ संवाददाता: भाेपाल  |  🖊️ संपादन: MP जनमत

26 दिसंबर 2025

भाेपाल

भाेपाल। मध्यप्रदेश में अवैध नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है… STF की टीम ने ओडिशा से मध्यप्रदेश लाया जा रहा 599 किलोग्राम गांजा एक ट्रक सहित जब्त किया है… बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है… जबकि तस्करी में इस्तेमाल किए गए ट्रक की कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है… इस तरह STF ने कुल 2 करोड़ 10 लाख रुपये का गांजा और वाहन जब्त कर अवैध तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है…


यह कार्रवाई प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई… वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर STF द्वारा लगातार संवेदनशील मार्गों और सीमावर्ती इलाकों पर निगरानी रखी जा रही है… इसी कड़ी में STF को इनपुट मिला था कि भारी मात्रा में गांजा एक ट्रक के जरिए ओडिशा से मध्यप्रदेश लाया जा रहा है… गोपनीय सूचना के आधार पर STF की विशेष टीमों ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी की…


छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा से लगे अनूपपुर जिले के घने जंगल मार्ग पर ट्रक को रोका गया… तलाशी के दौरान ट्रक में बनाए गए विशेष गुप्त कंपार्टमेंट से 599 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ… गांजे को लोहे की चादरों से बने इस कंपार्टमेंट में इस तरह छिपाया गया था कि बाहर से ट्रक पूरी तरह सामान्य नजर आए… कार्रवाई के दौरान ट्रक में सवार दो आरोपियों अंकित विश्वकर्मा, निवासी जिला सीधी और धनंजय सिंह पटेल, निवासी जिला सतना को मौके से गिरफ्तार किया गया…

 

आरोपियों के पास से गांजे के परिवहन से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले … प्रारंभिक पूछताछ में अवैध तस्करी के संगठित नेटवर्क की आशंका सामने आई है… STF अब आरोपियों से गांजे के स्रोत, सप्लाई चैन, परिवहन रूट और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है… यह भी जांच की जा रही है कि इससे पहले कितनी खेप इसी तरीके से प्रदेश में लाई जा चुकी है…


STF और मध्यप्रदेश पुलिस ने साफ किया है कि अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी लगातार जारी रहेंगी… ताकि मादक पदार्थों की तस्करी पर निर्णायक प्रहार किया जा सके और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखा जा सके…

Comments (0)

अन्य खबरें :-

Advertisement

Advertisement

Advertisement